Chinese Bridge Collapse: चीन में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहा, कम से कम 12 श्रमिकों की मौत; चार अन्य लापता

चीन में एक प्रमुख नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने से कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लापता बताए जा रहे हैं। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की हवा से ली गई तस्वीरों में पुल का एक बड़ा हिस्सा गायब दिखाई दे रहा है। पुल के डेक का एक मुड़ा हुआ हिस्सा नीचे नदी में लटक रहा है। शिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे उत्तर-पश्चिम चीन के किंघई प्रांत में पुल पर 16 श्रमिक काम कर रहे थे, जब एक अभियान के दौरान एक स्टील केबल टूट गई। लापता लोगों की तलाश में नाव, एक हेलीकॉप्टर और रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अंग्रेजी भाषा के अखबार के अनुसार, पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है। इसका डेक नीचे नदी की सतह से 55 मीटर ऊपर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Chinese Bridge Collapse: चीन में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहा, कम से कम 12 श्रमिकों की मौत; चार अन्य लापता #World #International #SubahSamachar