Aligarh News: चाइनीज़ मांझा बाइक सवार के गर्दन-हाथ में फंसा, गंभीर घायल, मेडिकल में भर्ती, 23 टांके लगे

अलीगढ़ में चाइनीज़ मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। चाइनीज़ मांझा एक बाइक सवार की गर्दन और हाथ में फंस गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। बीती 22 अगस्त को थाना क्वार्सी क्षेत्र के श्मशाद पुल पर बाइक सवार दिनेश राजपूत अपनी बच्ची के साथ घर लौट रहे थे, तभी आसमान से गिरा चाइनीज मांझा उनकी गर्दन और हाथ में फंस गया। जिससे दिनेश की गर्दन पर गहरा जख्म हुआ और हाथ की उंगलियां भी बुरी तरह कट गईं। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गर्दन पर 14 और हाथ पर 9 टांके लगाए हैं। चाइनीज़ मांझे को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। घायल का इलाज कराने के बाद परिजनों द्वारा मामला सामने लाया गया। परिजनों का कहना है कि बार-बार प्रतिबंध के बावजूद शहर में खुलेआम चाइनीज़ मांझा बिक रहा है। प्रशासन के आदेश केवल कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई करने और चाइनीज़ मांझे पर बैन लगाने की मांग की है। बता दें, कांच और मेटल पाउडर से बना यह मांझा अब तक कई हादसों और मौतों का कारण बन चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: चाइनीज़ मांझा बाइक सवार के गर्दन-हाथ में फंसा, गंभीर घायल, मेडिकल में भर्ती, 23 टांके लगे #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #ChineseManja #AligarhNews #SubahSamachar