UP: गांव में शादी कर पहुंची शहर की लड़की...शौचालय नहीं मिला तो ऐसी भड़की, पति का साथ छोड़ दिया
साल 2017 में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा में विवाहिता ने ससुरालियों इसलिए छोड़ दिया था कि घर में शौचालय नहीं था। ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। जहां शहरी क्षेत्र की लड़की की शादी देहात क्षेत्र में हुई। ससुराल में शौचालय न होने पर पत्नी मायके आ गई। परिवार परामर्श केंद्र पर पति ने टाॅयलेट बनवाने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद ही पत्नी ससुराल वापस जाने को तैयार हुई। ये भी पढ़ें -एयरफोर्स:28 जनवरी को शामिल होगा सी-295 विमान, फुल मोशन सिम्युलेटर पर कराई जा रही है पायलटों की ट्रेनिंग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:24 IST
UP: गांव में शादी कर पहुंची शहर की लड़की...शौचालय नहीं मिला तो ऐसी भड़की, पति का साथ छोड़ दिया #CityStates #Agra #UttarPradesh #Toilet #Wife #HusbandWifeDispute #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #शौचालय #पत्नी #पतिपत्नीविवाद #पुलिस #SubahSamachar