कक्षा को तनावमुक्त बनाना होगा : एसपी वर्मा

सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू मेरठ। सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को मैकमिलन शिक्षा के सहयोग से बाल शोषण और पॉक्सो कानून पर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें 70 शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पूर्व केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य एवं ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट के निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) एसपी वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कक्षा को तनावमुक्त और सुरक्षित बनाना बहुत जरूरी है। माहौल ऐसा हो कि बच्चा बिना डरे हर बात शेयर कर सके।स्कूल प्रधानाचार्य मनीषा जैन वर्मा का स्वागत किया और कहा कि शिक्षा क्षेत्र में 39 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले एसपी वर्मा देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे को शारीरिक, मानसिक, यौन रूप से नुकसान पहुंचना या उपेक्षा करना सब बाल शोषण है। बच्चे को असहज करने वाली कोई भी हरकत या मौजूदगी भी शोषण की श्रेणी में आएगी। शोषण के चार मुख्य प्रकार हैं शारीरिक, मानसिक, यौन और उपेक्षा। उन्होंने पोक्सो कानून-2012 (2019 में संशोधित) की बारीकियां समझाईं। 18 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन अपराध में मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। शोषण की जानकारी मिलने पर तुरंत रिपोर्ट करना शिक्षक-अभिभावक का कानूनी कर्तव्य है। रिपोर्ट न करना खुद दंडनीय अपराध है। एसपी वर्मा ने कई वास्तविक मामलों की चर्चा की और कहा बच्चे का पहला रक्षक उसका शिक्षक होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कक्षा को तनावमुक्त बनाना होगा : एसपी वर्मा #ClassroomsMustBeMadeStress-free:SPVerma #SubahSamachar