सीएम मान अस्पताल में भर्ती: तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर फोर्टिस मोहाली ले जाया गया, कैबिनेट की बैठक स्थगित की थी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम मान को रात को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इससे पहले उनकी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से शुक्रवार शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इस मीटिंग में प्रदेश में बाढ़ के हालातों के चलते ही राहत कार्यों में तेजी लाने के संबंध में चर्चा की जानी थी। फोर्टिस अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां खड़ी हैं। वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। अस्पताल के बाहर व मुख्य गेट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले सीएम मान की तबीयत खराब हुई थी, जब वह पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पहुंचे थे। #WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann admitted to hospital after he complained of illness Visuals from Fortis Hospital, Mohali pic.twitter.com/xjpje72Bjy — ANI (@ANI) September 5, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीएम मान अस्पताल में भर्ती: तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर फोर्टिस मोहाली ले जाया गया, कैबिनेट की बैठक स्थगित की थी #CityStates #Chandigarh-punjab #CmBhagwantMann #FortisMohali #Punjab #SubahSamachar