सीएम मान का लहरागागा दौरा: बोले- पौने चार साल से मुख्यमंत्री हूं, दामन पर एक रुपये की रिश्वत का दाग नहीं...
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने गृह जिले के लहरागागा विधानसभा क्षेत्र के कई विकास परियोजनाओं का आगाज किया। इस दौरान सीएम मान 101 बेटियों की सामूहिक शादी में शामिल हुए और संबोधन किया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए कई अहंकारी नेताओं की गर्दनों से किलें निकाले हैं। यह जनता की ताकत और लोकतंत्र की असली जीत है। उन्होंने कहा कि वे दिल से पंजाब के साथ खड़े हैं। पंजाब ने एक साधारण व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा दिया है। इसका कर्ज तो कई जन्म तक नहीं उतार सकते हैं। लेकिन पंजाब के भले के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब ने हर चुनौती को पार किया है। बाढ़ से आई तबाही से दिलेरी से निपटेंगे। पुनर्वास का काम शुरू हो गया है और पंजाब मजबूती से खड़ा होगा। पंजाब की जमीन, मौसम सबसे बेहतर है और यहां के लोग मेहनती व शहादतें देने वाले हैं। यही जज्बा पंजाब को फिर से खड़ा करेगा। सीएम मान ने चुनौती देते हुए कहा कि करीब पौने चार साल से मुख्यमंत्री हैं और उनके दामन पर एक रुपये की रिश्वत का दाग नहीं है। रिश्वत का एक रुपये भी खाना उनके लिए जहर है। लोकसेवा से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते सीएम ने कहा कि ऐसे नेता तो सुबह होते ही उन्हें गालियां निकालने के लग जाते हैं जबकि वह खुद पंजाब के भले में जुटे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दो बातों से खासी तसल्ली व सुकून है। पहला, पंजाब के खेतों में 12 घंटे से ज्यादा बिजली की आपूर्ति और वह भी दिन में। दूसरा, विदेशी कंपनियां पंजाब में अपने यूनिट स्थापित कर रही हैं, जिससे रोजगार के रास्ते खुल रहे हैं। संतुष्टि इस बात से भी है कि सरकारी नौकरियों में रिश्वत या सिफारिश नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर नौकरी दी गई है। इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 09:29 IST
सीएम मान का लहरागागा दौरा: बोले- पौने चार साल से मुख्यमंत्री हूं, दामन पर एक रुपये की रिश्वत का दाग नहीं... #CityStates #Punjab #Chandigarh-punjab #BhagwantMann #SubahSamachar