Kaithal News: शिविर में जांचा बच्चों का स्वास्थ्य
कैथल। जिले के इंडस प्ले स्कूल में वसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर भी लगाया गया और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी। अक्षरारंभ समारोह भी आयोजित किया गया। मां सरस्वती से विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य व ज्ञानवृद्धि की कामना की गई। शिविर में डॉ. अमृत सहारण (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. शोभा (दंत चिकित्सक) और डॉ. आंचल (फिजिशियन) ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। अक्षरारंभ समारोह के अंतर्गत नवप्रवेशी विद्यार्थियों से उनके नाम का प्रथम अक्षर लिखवाया गया और उन्हें उपहार भी दिए गए। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सहारण, प्रधानाचार्या तनु पूनिया और हेडमिस्ट्रेस अनीता मनचंदा व अन्य मौजूद रहे। संंवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 02:01 IST
Kaithal News: शिविर में जांचा बच्चों का स्वास्थ्य #HealthOfChildrenCheckedInCamp #SubahSamachar
