राष्ट्रीय खेलों का समापन: धामी बोले- गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाकर दिया एक भारत और श्रेष्ठ भारत का परिचय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का परिचय दिया है। देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ जंग छेड़कर गृहमंत्री ने देश की ताकत बता दी। वह देश को आर्थिक रूप से मजबूती की ओर ले जा रहे हैं। गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद गृहमंत्री का आज पहली बार प्रदेश में आगमन हुआ। यूसीसी को धरातल पर उतारने में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का विशेष सहयोग मिला। सीएम ने कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारे खिलाड़ियों ने पदकों का रिकॉर्ड बनाकर स्वर्णिम प्रदेश का संदेश दिया है। प्रदेश में 16 हजार से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। पहली बार नेशनल गेम्स में योग और मलखंब को शामिल किया गया। रिवर राफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खेलों के दौरान प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल हुआ। साथ ही सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया गया और ई-वाहनों को अपनाया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए प्रदेश में खेल वन बनाया गया है, अब यहां रुद्राक्ष के 1600 पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के कई जिलों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया। चकरपुर जैसे छोटे स्थल पर राष्ट्रीय खेल का आयोजन कर अच्छा संदेश दिया। उच्च हिमालयी क्षेत्र में तैराकी, रिवर राफ्टिंग का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ। खेलों को सफल बनाते हुए सभी ने अतिथि देवो भव का अच्छा संदेश दिया। धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स खेल अवसरों का अंत नहीं, बल्कि नई संभावनाओं की तलाश है। 1490 पदक बांट उत्तराखंड ने बनाया कीर्तिमान : सीएम नेशनल गेम्स में 16000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और उत्तराखंड ने मेजबान बनकर कुल 1490 पदक बांटे। नेशनल गेम्स के जरिये उत्तराखंड में नई उम्मीदों, और नई संभावनाओं की एक नई शुरुआत भी हुई है। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसे स्वीकारा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ है। खेलों के इस महाकुंभ में देशभर से 16 हजार से अधिक एथलीट आए। विभिन्न खेल विधाओं में देशभर प्रतिभाग कर कुल 448 स्वर्ण 448 रजत तथा 594 कांस्य पदक जीते। कई खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक रिकॉर्ड स्थापित किए गए। राष्ट्रीय खेल में पहली बार योग और मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया। पहली बार रात्रि में रिवर राफ़्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राष्ट्रीय खेलों का समापन: धामी बोले- गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 हटाकर दिया एक भारत और श्रेष्ठ भारत का परिचय #CityStates #Nainital #NationalGamesClosingCeremony #HaldwaniNews #CmDhamiNews #SubahSamachar