Mahakumbh: सीएम योगी ने आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल और एसआरएन में मां की रसोई का किया शुभारंभ
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वर्गीय कमला बहुगुणाकी प्रतिमा का अनावरण किया। इसकेमुख्यमंत्रीस्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे औरमां की रसोईका उद्घाटन किया।तत्पश्चातमुख्यमंत्री एक मीडिया चैनल केकांक्लेव में सम्मिलित होंगे। इसके बादमुख्यमंत्रीसेक्टर-7 स्थित यू0पी0 स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी, कला कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बादमुख्यमंत्री योगीएबीवीपी कांक्लेव में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोदिन के दौरे पर प्रयागराज पहुंचे हैं। पहले दिन बृहस्पतिवार को दिन भरमहाकुंभ के कार्यों का जायजा करने के बाद रात में प्रयागराज में ही विश्राम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:35 IST
Mahakumbh: सीएम योगी ने आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल और एसआरएन में मां की रसोई का किया शुभारंभ #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #CmYogiAdityanath #SubahSamachar