Lucknow News: अनंत नगर योजना लॉन्च... डेढ़ लाख परिवारों को मिलेगा आशियाना, पांच साल में हो जाएगी विकसित
राजधानी लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद एलडीए की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना शुक्रवार को लॉन्च हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास से 785 एकड़ की योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग की। इसके साथ ही पोर्टल lda.in पर पंजीकरण शुरू हो गया है। अभी 344 प्लॉटों के लिए पंजीकरण खोला गया है। योजना पांच साल में विकसित की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी आवासीय सुविधाएं देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। करीब 20 वर्ष बाद राजधानी में अच्छी आवासीय योजना आई है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा मिले, उनका जीवन और आसान हो इस दिशा में योजना फलदायी है। यह यूपी के वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के सपने को सच करने की दिशा में भी सार्थक कदम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:45 IST
Lucknow News: अनंत नगर योजना लॉन्च... डेढ़ लाख परिवारों को मिलेगा आशियाना, पांच साल में हो जाएगी विकसित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Lda #AnantNagarYojna #HousingSchemeInLucknow #ChiefMinisterYogiAdityanath #SubahSamachar