Deoria News: बागापार में अभी तक नहीं मिला मुआवजा, इंतजार में किसान
चनुकी। रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। रोड के दोनों तरफ चार से पांच फीट तक खुदाई भी हो चुकी है, लेकिन आज भी बागापार में मकान बनाए लोगों को मकान का मुआवजा नहीं मिला। मकान के मुआवजा के लिए मकान स्वामी बैठे हैं। लार रोड से मेहरौना तक रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करीब दो माह से चल रहा है। बढ़या हरदो से हरखौली, भीखम छपरा, सड़कड़ा, रक्सा होकर सुकठ मोड़ तक दोनों तरफ रोड की खुदाई कर दी गई है, लेकिन बीच में बागापार मौजा में बने नित्यानंद व लवकुश यादव की मकान का अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। मकान स्वामी मुआवजा की आस में बैठे हैं कि जल्द कही रहने के लिए मकान का निर्माण करा लें । मकानों के अगल बगल गहरा खुदाई हो जाने से मिट्टी उड़ कर घरों के अंदर जा रहा है जिसके चलते रहना दुश्वार हो गया है। मकान स्वामी नित्यानंद पांडेय का कहना है कि चार महीना पहले भुगतान के लिए फाइल बना कर जिला पर जमा कर दिया, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं मिला। मेरे अगल बगल के सभी मकानों का मुआवजा मिल गया है वह लोग तोड़ भी लिए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 01:14 IST
Deoria News: बागापार में अभी तक नहीं मिला मुआवजा, इंतजार में किसान #DeoriaNews #SubahSamachar