Noida News: खेल दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं

फोटो-----माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को जगह-जगह आयोजन हुए। सेक्टर-47 स्थित जलवायु टावर सोसायटी की आरडब्ल्यूए की ओर से साइकिलिंग प्रतियोगिता हुई। विजेता को नोएडा विधायक व साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पंकज सिंह ने सम्मानित किया। अलग-अलग आयु वर्गों में हर्षिल सिंह, विराज भाटी, दिवित श्रीवास्तव, रिद्विक महाजन, अंशुमान बघेल विजेता रहे।महिला वर्ग में निशु कौल, पुरुष वर्ग में हरीश और 50 से अधिक आयु वर्ग में राजेश सूरी विजेता रहे। प्रतियोगिता का आयोजन ऋषि जैन, शशांक चतुर्वेदी और आशीष सोनी की देखरेख में किया गया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन एके सिंह, महासचिव ज्योति डी त्रिपाठी, प्रवीन सेठ, आसिम अफसर सहित सोसायटी के अन्य निवासी उपस्थित रहे। सेक्टर-120, 110, 105, 82, 62, 52 और 9 समेत कई जगहों पर भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सेक्टर-39 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी के 80 कैडेट ने एडवेंचर या रीक्रिएशन स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लिया। सेक्टर-62 स्थित यूपीआईडी संस्थान के निदेशक डॉ कुमार संभव ने बताया कि 50 से अधिक छात्रों ने बैडमिंटन, सतरंज, कैरम और टेबल टेनिस में हिस्सा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खेल दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं #CompetitionsHeldOnSportsDay #SubahSamachar