Kangra News: सीएम हेल्पलाइन पर की राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की शिकायत

बरियाल (कांगड़ा)। नगरोटा सूरियां तहसील के पटवार सर्कल कटोरा-दो में महाल घाड़ की भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर दर्ज की गई है। बरियाल निवासी गोरख चंद ने आरोप लगाया कि खाता नंबर 93 की खतौनी (नं. 341-345) में असली मालिक के साथ किसी और का नाम जोड़ दिया गया। गोरख चंद ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 2002-2003 की जमाबंदी का रिकॉर्ड मांगा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शिकायत के बाद जिला राजस्व अधिकारी ने जांच में छेड़छाड़ से इनकार करते हुए बताया कि भूमि पौंग बांध अधिग्रहण में शामिल है। शिकायतकर्ता ने सवाल उठाया कि यदि भूमि अधिकृत है तो उसकी खरीद-फरोख्त और विभाजन आदेश कैसे जारी हुए। उधर, जिला कांगड़ा के जिलाधीश बैरवा ने बताया कि गोरख चंद पुत्र महलू राम निवासी बरियाल की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत मिली है। जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय को प्रार्थी का पक्ष सुनने के उपरांत नियमानुसार छानबीन करने के आदेश जारी किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सीएम हेल्पलाइन पर की राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की शिकायत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar