Champawat News: 11 बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का हुआ निस्तारण
लोहाघाट (चंपावत)। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच कार्यालय में दर्ज शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों और उपभोक्ताओं की मौजूदगी में सुनवाई हुई। एई संजय भंडारी ने बताया कि कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं। 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बताया कि शेष दो शिकायतें सीजीआरएफ मंच में सुनवाई के लिए दर्ज की गई हैं। इस दौरान सीजीआरएफ मेंबर कंज्यूमर शशि भूषण मैठाणी, टेक्निकल सुबोध कुमार त्यागी, अवर अभियंता ललित बिष्ट, बसंत बल्लभ, अशोक कुंवर आदि अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:49 IST
Champawat News: 11 बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का हुआ निस्तारण #ComplaintsOf11ElectricityConsumersWereResolved #SubahSamachar