Uttarkashi News: एनसीसी कैडेट्स के एनडीए, सीडीएस में प्रतिभाग न करने पर जताई चिंता
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मानुष दास ने पांच कॉलेजों की एनसीसी यूनिटों का किया निरीक्षणउत्तरकाशी। 3 यू के कंपनी एनसीसी उत्तरकाशी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मानुष दास ने पांच कॉलेजों की एनसीसी यूनिटों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की। कैडेट सी सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के बाद भी एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के प्रति रुझान कम दिखा रहे हैं।सोमवार को कर्नल मानुष दास ने बिरजा इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण एरिया, परेड ग्राउंड, एनसीसी कार्यालय देखने के साथ ही कैडेट्स की परेड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण संगठन नहीं बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और जिम्मेदारी की भावना जगाने वाला राष्ट्र निर्माण का सशक्त मंच है।पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में कैडेट्स को बताया कि एनसीसी के कैडेट को सेना, नौ सेना और वायु सेना की भर्तियों में छूट मिलती है। इसके अलावा अन्य सरकारी सेवाओं में भी एनसीसी के प्रमाणपत्र को तरजीह मिलती है। उन्होंने जीआईसी मातली में एनसीसी कैडेट्स को आगामी ट्रेनिंग की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस घिल्डियाल, रमेश कोहली, अमित पंवार हवलदार मोहन सिंह रावत, सूबेदार ललित मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:48 IST
Uttarkashi News: एनसीसी कैडेट्स के एनडीए, सीडीएस में प्रतिभाग न करने पर जताई चिंता #ConcernWasExpressedOverTheLowParticipationOfNCCCadetsInNDAAndCDSExams. #SubahSamachar
