Deoria News: पूर्व सीएम के घर ईडी की छापेमारी की निंदा
देवरिया। टाउन हाल परिसर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी के छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की गई। निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की लोकतांत्रिक आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष के जो नेता भाजपा के खिलाफ पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूती से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, उन्हें इस तरह की संस्थाओं के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी, बिस्मिल्लाह ऊर्फ मुन्ना लारी, राघवेंद्र सिंह राकेश, धर्मेंद्र सिंह, आनंददेव गिरि, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, आलोक त्रिपाठी राजन, दीनदयाल यादव, नीलेश त्रिपाठी, समीर पांडेय, नागेंद्र शुक्ल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:48 IST
Deoria News: पूर्व सीएम के घर ईडी की छापेमारी की निंदा #DeoriaNews #SubahSamachar
