UP: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नाना भाऊ पहुंचे विश्वनाथ धाम, बोले- मणिकर्णिका तक नहीं जाने दिया गया

UP Politics News:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद नानाभाऊ पटोले ने बुधवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को इसी के सरकार ने जमीन आवंटित की थी। तब कोई समस्या नहीं थी। अब सरकार कैसे कह रही कि शंकराचार्य नहीं हैं यदि ऐसा नहीं था, तो उन्हें महाकुंभ में स्थान क्यों दिया गया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें और सांसद नानाभाऊ को मणिकर्णिका घाट जाने से रोका गया जो गंभीर है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद हमारे गुरु हैं। हम उनके साथ खड़े हैं। उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नाना पटोले भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ मणिकर्णिका घाट जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वे वहां नहीं जा सके। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर वहां कोई गड़बड़ नहीं है तो हमें वहां जाने से क्यों रोका जा रहा है। सरकार वीडियो को एआई से बनाए जाने की बात कह रही, जो झूठ है। कांग्रेस आगे भी आंदोलन करेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 00:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नाना भाऊ पहुंचे विश्वनाथ धाम, बोले- मणिकर्णिका तक नहीं जाने दिया गया #CityStates #Varanasi #AjayRaiCongress #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar