Moradabad News: जिला कार्यालय मामले में कोर्ट के फैसले पर टिकी कांग्रेसियों की निगाहें

मुरादाबाद। जिला कार्यालय के विवाद मामले में कांग्रेसियों की निगाहें अब अदालत के फैसले पर टिकी हैं। जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं निगरानी कमेटी के सदस्य अजय सारस्वत सोनी ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी हैं और फैसला सुरक्षित रखा है। संभावना है कि सोमवार को इस मामले में निर्णय आएगा। निर्णय आने पर ही इस मामले में आगे कदम उठाया जाएगा। जिला कांग्रेस की बैठक में छाया रहा जिला कार्यालय का मामला जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक के दौरान जिला कार्यालय के विवाद का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर काबिज होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने सभी पदाधिकारियों को दायित्वों का बोध कराया। जिला कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन उपाध्यक्ष अज़ीम क़ुरैशी के ईदगाह चौराहे स्थित निवास पर किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यालय विवाद को लेकर पदाधिकारियों की जिज्ञासाओं का निवारण किया। बताया कि मामला न्यायालय में लंबित है। इस कारण अधिक बोलना ठीक नहीं है। कार्यालय के मामले को लेकर हाईकमान पूरी तरह गंभीर है। साथ ही केंद्रीय कार्यालय भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से पद के अनुरूप दायित्व निर्वहन किए जाने एवं संगठन को मजबूत बनाए जाने की दिशा में सक्रिय बने रहने का आह्वान किया। याद दिलाया कि बिना ब्लॉक या नगर इकाई की संस्तुति के पंचायत प्रत्याशी तय नहीं किए जाएंगे। बैठक का संचालन प्रवक्ता सुधीर पाठक ने किया। इस दौरान रिज़वान कुरैशी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमीरुल हसन जाफरी, विवेक गुप्ता, अजय गोपाल रस्तोगी, अशरफ अली, नदीम अंसारी, विवेक अग्रवाल, शौकत, मुनीर तुर्की, सादिक सिद्दीकी, भयंकर सिंह बौद्ध ,सबा सैफी, सीपी सिंह आदि मौजूद थे।-------------कांग्रेस ने स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी शुरू की जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने बताया कि स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव को लेकर बरेली में रविवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के लखनऊ से वरिष्ठ नेता आएंगे और मंडल के सभी जिलाध्यक्षों से चुनाव पर मंथन करेंगे। अगले साल 2026 में स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: जिला कार्यालय मामले में कोर्ट के फैसले पर टिकी कांग्रेसियों की निगाहें #Congressmen'sEyesAreFixedOnTheCourt'sDecisionInTheDistrictOfficeCase #SubahSamachar