Mandi News: स्मार्ट मीटर योजना का विरोध शुरू, उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर में स्मार्ट मीटर योजना का विरोध शुरू हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना से जुड़े उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर योजना से लाभान्वित करने की तैयारी बिजली बोर्ड ने कर रखी है जबकि 14 पंचायतों के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के इस प्रोजेक्ट को सिरे से नकारते हुए दो टूक कहा है कि अगर उपभोक्ताओं की इच्छा के खिलाफ स्मार्ट मीटर लगाए तो उपभोक्ता बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों का घेराव करने के लिए भी मजबूर होंगे।बुधवार को जोगिंद्रनगर उपमंडल की बल्ह, चल्हारग, कस, नेर घरवासड़ा, मसोली, द्राहल, बुहला भडयाड़ा, पिपली, कुठेहड़ा, दु्रब्बल, धार, नौहली, भराडू, ब्यूंह, समेत 14 पंचायतों के उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। इसमें जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज समेत पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। नारेबाजी करते हुए उपभोक्ताओं श्याम सिंह, मोहन, देवेंद्र, भादर, रूप सिंह, प्रदीप, कृष्ण, दीनानाथ ने बिजली बोर्ड की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के दावे सरकार कर रही थी लेकिन अब स्मार्ट मीटर को जबरन स्थापित कर उपभोक्ताओं से मनमाने बिजली के दाम वसूलने का निर्णय लिया है। इसे उपभोक्ता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट मीटर स्थापित होने के बाद मनमाना रिचार्ज भी निजी कंपनियां उपभोक्ताओं से वसूलेंगी। ग्रामीण शांता देवी, लता, हिमा, सोनिया, बीना, आशा, इंदिरा, सरला ने स्मार्ट मीटर बिजली योजना का विरोध करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई। इधर, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता पूर्ण चंद ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना से उपभोक्ताओं को बिजली की खपत की पारदर्शिता की जानकारी मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 23:36 IST
Mandi News: स्मार्ट मीटर योजना का विरोध शुरू, उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
