Banda News: त्योहार में एटीएम बंद होने से उपभोक्ता रहे परेशान

बांदा। दीपावली पर बैंक बंद होने से ग्राहकों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए बैंकों के प्रत्येक एटीएम में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था की गई थी लेकिन त्योहार पर एटीएम ही बंद मिलने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा। जनपद में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया गया। रविवार का दिन होने से बैंक बंद रहे। त्योहार पर नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने एटीएम मशीनों की ओर रुख किया तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। शहर के कई एटीएम बंद होने से उपभोक्ता नकदी के लिए यहां-वहां भटकते रहे। वहीं आगामी 22 व 23 अक्टूबर को परीवा व भैयादूज पर्व होने से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 व 26 अक्टूबर को भी बैंक आखिरी शनिवार व रविवार के चलते बंद रहेंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास सिर्फ शुक्रवार का दिन ही बचेगा, जिसमें वह बैंक से निकासी कर सकते हैं। हालांकि पर्व को देखते हुए जिले के सभी एडीएम मशीनों में पर्याप्त कैश जमा कराया गया था। लेकिन हीलाहवाली के चलते लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। ----त्योहार पर बैंकों के अवकाश को देखते हुए कैश क्षमता को बढ़ाया गया है। जिले के सभी एटीएम में पर्याप्त राशि की व्यवस्था कराई गई है। कोई भी एटीएम खाली न रहे इसके लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। शहर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के एटीएम में कैश पर्याप्त है।- रविशंकर, लीड बैंक मैनेजर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: त्योहार में एटीएम बंद होने से उपभोक्ता रहे परेशान #ConsumersRemainWorriedDueToClosureOfATMDuringFestivalSeason #SubahSamachar