दर्दनाक: आगरा-दिल्ली हाईवे पर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखर गए गोवंश, बंधे हुए थे चारों पैर
मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद चैकी के अंतर्गत ग्राम बाद पर गो रक्षकों द्वारा गुरुवार रात को गोवंश से भरे ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। इस पर चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया। थोड़ी ही दूर जाकर बीएसएफ कट के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में दर्जनों गोवंश बदहवास स्थिति में मिले। सभी गोवंशों के चारों पैर बंधे हुए थे। गो रक्षकों ने बताया है कि सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक ट्रक आ रहा है, जिसमें दर्जनों गोवंश बदहवास हालत में भरे हैं। सूचना मिलते ही गो रक्षक आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित गांव बाद पर आ गए। कुछ ही समय बाद दिल्ली की तरफ से ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने ट्रक को देखते ही रुकवाने का प्रयास किया। इस पर चालक घबरा गया और उसने ट्रक को नहीं रोका। चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी। इसके बाद गो रक्षकों ने भी अपने वाहनों को ट्रक के पीछे दौड़ा दिया। गुरुवार की रात दो बजे आगरा से दिल्ली की तरफ गोवंश लदा कंटेनर जा रहा था। किसी ने गो रक्षक दल को फोन पर सूचना दी कि कंटेनर में गोवंश जा रहे हैं। जैसे ही कंटेनर महुअन टोल से गुजरा गोरक्षक दल ने कंटेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। गो रक्षक दल को पीछा करते देख चालक ने घबरा कर हाईवे से नीचे कच्चे रास्ते पर कंटेनर को उतार दिया। गाड़ी की रफ्तारतेज होने के कारणकंटेनर अनियंत्रित होकर बीएसएफ कट के समीप पलट गया।ट्रक के अंदर भूसे की तरह भरे गोवंश सड़क पर इधर उधर जा कर गिरे, जिनकी हालत देख वे हैरान रह गए।गो रक्षकों को दर्जनों गोवंश बदहवास स्थिति में चारों पैर बंधे हुए मिले हैं। इसमें तीन गोवंश की मौत हो गई। चालक और हेल्पर कंटेनर को छोड़ कर भाग गए। रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत त्यागी ने बताया कि गोवंश लदे कंटेनर को छोड़ कर चालक-हेल्पर भाग गए। कंटेनर में 17 गोवंश लदे थे। इसमें से 3 की मौत हो गई, 14 गोवंश को गोशाला में छुड़वा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 13:06 IST
दर्दनाक: आगरा-दिल्ली हाईवे पर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखर गए गोवंश, बंधे हुए थे चारों पैर #CityStates #Agra #Mathura #SubahSamachar