UP: एटा में डबल मर्डर... भात कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर विवाद; गोली लगने से नाबालिग चाचा-भतीजे की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भात के कार्यक्रम में गोली चलने से दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। भात समारोह में दो लड़कों की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अलीगंज विकासखंड के नया गांव के थाना इलाके के उभईअसदनगर गांव में डीजे बजाने को लेकर अचानक गोली चल गई। गोली चलने के बाद अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। गोली 11 वर्षीय सोहेल और उसके चाचा 17 वर्षीय शाहरुख को लग गई। दोनों खून से लथपथ होकर डीजे की फर्श पर गिर गए। धूम धड़ाके की आवाज के बीच चीत्कार मच गई। अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन मौके की तरफ दौड़ पड़े। घायलों को तत्काल अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने 12 वर्षीय सोहेल पुत्र आसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं 17 वर्षीय शाहरुख पुत्र मुन्नू खान को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एटा में डबल मर्डर... भात कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर विवाद; गोली लगने से नाबालिग चाचा-भतीजे की मौत #CityStates #Agra #Etah #UttarPradesh #EtahMurder #SubahSamachar