Jhansi News: दीक्षांत समारोह 30 को, स्वर्ण पदक में होगा एक ग्राम सोना
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 जनवरी को होना है। समारोह में मिलने वाले स्वर्ण पदक में एक ग्राम सोना होता है। जबकि, 49 ग्राम चांदी होती है। इस बार 93.47 फीसदी अंक पाने वाली एमएससी कृषि की छात्रा उपासना चौधरी को स्वर्ण पदक मिलना है। दीक्षांत समारोह में पदक बनाने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। एक-दो दिन में न्यूनतम दर वाली फर्म को टेंडर दे दिया जाएगा। समारोह के एक सप्ताह पहले फर्म विश्वविद्यालय को पदक बनाकर सौंप देगी। चूंकि, इस बार भी टेंडर के वजन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में समारोह में मिलने वाले सभी पदकों का वजन 50 ग्राम ही होगा। इसमें सबसे ज्यादा अंक पाने वाले विद्यार्थी को दिया जाने वाला कुलाधिपति पदक 49 ग्राम चांदी का बना होता है। इसमें एक ग्राम सोने की पॉलिश कराई जाती है। रजत पदक पूरी तरह चांदी और कांस्य पदक कांसे का होता है। इन दोनों का वजन भी 50 ग्राम होता है। 11 रजत और 16 कांस्य पदक दिए जाएंगे दीक्षांत समारोह में इस बार एक स्वर्ण के अलावा 11 रजत और 16 कांस्य पदक दिए जाएंगे। एमएड, एमबीबीएस, बीएड का रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है। इसलिए इन परीक्षाओं में सर्वाधिक प्राप्तांक पाने वाले छात्र-छात्राओं को समारोह में पदक वितरण नहीं हो सकेगा। विश्वविद्यालय ने पदक सूची बीयू की वेबसाइट पर डालकर एक सप्ताह में आपत्तियां मांगी हैं। एक-दो दिन में पदक का टेंडर खुल जाएगा। इस बार भी पदक के वजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दीक्षांत समारोह के एक सप्ताह पहले फर्म द्वारा विश्वविद्यालय को टेंडर दे दिया जाएगा। - विनय कुमार सिंह, कुलसचिव, बीयू।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:53 IST
Jhansi News: दीक्षांत समारोह 30 को, स्वर्ण पदक में होगा एक ग्राम सोना #Bu.Jhansi.Exam.Corona #BundelkandRailly #SubahSamachar