Himachal: नकली दवाओं को रोकने के लिए समन्वय तंत्र तैयार, पड़ोसी राज्य मिलकर करेंगे काम
नकली दवाओं पर अंकुश और एनडीपीएस दवाओं के दुरुपयोग को रोकने को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश के औषधि नियंत्रण प्रशासन ने पहल की है। हिमाचल प्रदेश औषधि नियंत्रण प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों के औषधि नियामक प्रमुखों की बैठक चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में आयोजित की। इसमें नकली दवाओं की बाजार में उपलब्धता को रोकने के लिए समन्वय तंत्र तैयार किया गया। सभी पड़ोसी राज्य आपस में मिलकर काम करेंगे। हिमाचल के राज्य औषधि नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर ने बताया कि यह बैठक मादक प्रभाव डालने वाली दवाओं की अवैध आपूर्ति, नकली दवाओं की समस्या और अंतरराज्यीय समन्वय को और बेहतर बनाने की रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 18:32 IST
Himachal: नकली दवाओं को रोकने के लिए समन्वय तंत्र तैयार, पड़ोसी राज्य मिलकर करेंगे काम #CityStates #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar