Noida News: कोरोना खत्म, दो गज की दूरी अभी भी चालू

-दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी भी दूर से ही इलाज दे रहे डॉक्टरसंवाद न्यूज एजेंसीदादरी- ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 महामारी के समय में जब दो गज की दूरी का नारा प्रचलित था, तब भी डॉक्टर दूर रहकर केवल औपचारिक रूप से पर्ची लिख देते थे। आज भी चिकित्सा सेवाओं में यह परंपरा जारी है। दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज भी चिकित्सक दो गज की दूरी बनाकर मरीजों से बातचीत करते हैं और पर्ची पर दवाई लिखकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करते दिखाई देते हैं। ऐसा दृश्य पूरे दिन अस्पताल में देखा जा सकता है।सुबह से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी में मरीजों का आना शुरू हो जाता है। अस्पताल के सुबह 10 बजे खुलते ही ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है। प्रत्येक ओपीडी कक्ष के दरवाजे पर मेज लगाई गई है, जिसके पीछे चिकित्सक बैठते हैं। वे दो गज की दूरी पर खड़े मरीज से बात कर कुछ मिनटों में पर्ची पर दवाई लिखकर दे देते हैं। एक मरीज को अपने इलाज के लिए तीन बार लाइन में लगना पड़ता है। पहले पर्ची बनवाने के लिए, फिर चिकित्सक को दिखाने के लिए और अंत में दवाई लेने के लिए।मरीज गीता देवी ने बताया कि वह काफी देर से दवाई लेने के लिए बैठी हैं, लेकिन भीड़ के कारण नंबर नहीं आ पा रहा है। इससे एक ओर कमजोरी महसूस हो रही है तो दूसरी ओर भीड़ से परेशानी हो रही है। मरीज मुन्ताजन ने बताया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गई कई दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं होतीं। पर्ची पर बाहर से दवाई लेने की सलाह दी जाती है। रोज-रोज डॉक्टर के बुलाने पर परेशानी होती है, क्योंकि एक साथ एक सप्ताह की दवाई नहीं दी जाती। मरीज भुवनेश कुमार ने कहा कि पर्ची बनवाने और डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है। दवाई लेने के दौरान भी खिड़की पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।मरीज सीताराम ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मुकाबले डॉक्टरों की संख्या कम है। इससे घंटों लाइन में लगकर मरीज परेशान हो जाते हैं। साथ ही, अस्पताल में दवाइयां भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं रहतीं। इस संबंध में पहले भी शिकायत की जा चुकी है। चिकित्सा प्रभारी डा. रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला डॉक्टर छुट्टी पर हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की अतिरिक्त तैनाती के लिए मांग की गई है। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कोरोना खत्म, दो गज की दूरी अभी भी चालू #CoronaIsOver #TwoYardsDistanceIsStillInEffect #SubahSamachar