UP: कफ सिरप...सिंडिकेट के सरगना शुभम के दो राजदारों को SIT ने उठाया, पूछताछ; विकास सिंह की भी खोज जारी

Varanasi News: कफ सिरप मामले में कमिश्नरेट की एसआईटी ने शुभम जायसवाल के दो बड़े राजदारों को हिरासत में लिया है। एसआईटी ने लंबी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों से गहरे राज उगलवाए। दोनों फर्म संचालक शहर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के फर्म संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। तथ्य और साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी ने दोनों को हिरासत में लिया। एसआईटी को इन दोनों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। एनडीपीएस, धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में वांछित दोनों की गिरफ्तारी तय है। शुभम के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से भी पूछताछ हो रही है। शहर के रहने वाले दोनों आरोपियों ने एसआईटी की पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक साल से कफ सिरप की खरीद बिक्री में संलिप्त थे। एसआईटी की जांच में सामने आया कि कफ सिरप की खरीद का रिकॉर्ड तो दर्ज है लेकिन बिक्री का आंकड़ा फर्म संचालकों ने नहीं दिखाया। गहराई तक जांच के बाद बैंक खातों से लेनदेन समेत अन्य विवरण सामने आ गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कफ सिरप...सिंडिकेट के सरगना शुभम के दो राजदारों को SIT ने उठाया, पूछताछ; विकास सिंह की भी खोज जारी #CityStates #Varanasi #Sonebhadra #Jaunpur #Azamgarh #CoughSyrup #ShubhamJaiswalCoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar