Hamirpur News: पांच रुपये के विवाद में युवती को रौंदा

मौदहा (हमीरपुर)। पांच रुपये के विवाद में मारपीट की शिकायत करने दो युवकों के साथ थाने जा रही जा रही युवती को कार से रौंद दिया गया। युवती के साथ जा रहे दोनों युवक भी कार की टक्कर से घायल हुए। इनकी हालत गंभीर है। चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सिजनौड़ा गांव में श्यामलाल की दुकान में शुक्रवार शाम गांव के संतोष वर्मा, सुमित व सोनू सामान लेने पहुंचे। पांच रुपये कम पड़ने पर इन लोगों ने मोबाइल रखने और रुपये घर से लाने की बात कही। इसी को लेकर दुकानदार से बहस हो गई। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। देर रात दोबारा विवाद होने पर संतोष वर्मा की बहन जयदेवी द्वारा वीडियो बनाने की बात कहकर राजा सिंह, उसके भाई श्याम पाल, रामबाबू और साथी बरदानी ने संतोष के घर मारपीट व हंगामा शुरू कर दिया। इसकी शिकायत करने के लिए जयदेवी (22) पड़ोसी युवक सुमित विश्वकर्मा (23) की बाइक से पड़ोसी सोनू प्रजापति (24) को साथ लेकर कोतवाली जा रही थी। तभी राजा सिंह, श्याम पाल, रामबाबू और बरदानी ने कार से उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर गिरी जयदेवी को रौंद दिया। कार की टक्कर से सुमित और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने राजा सिंह, श्याम पाल, रामबाबू और बरदानी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। रामबाबू और राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: पांच रुपये के विवाद में युवती को रौंदा #Murder #Arested #HamirpurNews #Yuvti #SubahSamachar