Hamirpur: कंबल बांटकर लौटते समय हुआ हादसा, लेखपाल की दर्दनाक मौत, घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराई बाइक
हमीरपुर जिले में कंबल बांटकर लौट रहे लेखपाल की बाइक कोहरे के कारण पतारा मोड़ के पास हमीरपुर-कालपी फोरलेन हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में लेखपाल की मौत हो गई। जनपद जालौन के सैदपुर कोटरा गांव निवासी लेखपाल हरगोविंद (45) जनपद के जखेला, सरसई गांव में तैनात थे। वह परिवार सहित शहर के पुरानी तहसील कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार को लेखपाल कंबल बांटने सरसई गांव गए थे। वहां से वापस आते समय शाम सात बजे हाईवे के पतारा मोड़ के पास कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल ला रही थी। तभी रास्ते में उसने तोड़ दिया। जानकारी होते ही एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव व एसडीएम रविंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का अश्वासन दिया। सदर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर लेखपाल की मौत हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 23:51 IST
Hamirpur: कंबल बांटकर लौटते समय हुआ हादसा, लेखपाल की दर्दनाक मौत, घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराई बाइक #CityStates #Hamirpur #Kanpur #Accident #Lekhpal #Dead #HamirpurNews #SubahSamachar