Hamirpur News: सिलबट्टे से की थी बहन और भांजियों का कत्ल

कुरारा (हमीरपुर)। नशे के लिए पैसे न देने पर भाई ने ही अपनी बहन और उसकी दो बेटियों की हत्या की थी। पुलिस की पूछताछ में उसने ने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। पति की तहरीर पर पुलिस ने राम प्रकाश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बांदा के भवानी पदारस गांव निवासी राम प्रकाश की बहन अनीता की शादी जल्ला गांव निवासी राजू पाल के साथ हुई थी। गांव में उसकी पत्नी व दो बच्चे रहते थे। राजू दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। एक जनवरी को राम प्रकाश अपनी बहन के घर आया था। वह नशे का आदी था। इसका बहन अक्सर विरोध करती थी। 11 जनवरी की रात उसने अनीता (26) से नशे के लिए रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उसने आवेश में आवेश में आकर अनीता और उसकी दोनों बेटियों मोहनी (6), रोहनी (3) की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मकान में आग लगा लगाकर फरार हो गया था। ताकि उस पर कोई शक न करें। बिस्तर के नीचे हीटर रखे होने पर पुलिस ने प्रथम दृष्यया शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मौत माना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आग से मौत की पुष्टि न होने पर बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया था। मृतका के ससुर ब्रह्मादीन पाल ने मृतका के भाई रामप्रकाश पर हत्या की आशंका जताई थी। इसको लेकर पुलिस साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई थी। सोमवार रात को एएसपी अनूप कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर घर जांच पड़ताल की। जांच के दौरान खून सना सिलबट्टा बरामद कर लिया। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि विवाहिता के भाई ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: सिलबट्टे से की थी बहन और भांजियों का कत्ल #Murder #Arested #HamirpurNews #Bhai #SubahSamachar