Jammu News: जेलों में बंद आतंकियों को सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में पांच गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीश्रीनगर। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इन पर जेलों में बंद आतंकियों को सिम कार्ड मुहैया कराने और तस्करी के आरोप हैं। गिरफ्तार आरोपी अनंतनाग के दावूदपोरा, श्रीनगर के कमरवारी, नथपोरा, कालोसा, बांदीपोरा और कुर्सू पटशाहीबाग के बताए जा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी केंद्रीय जेलों में बंद आतंकियों व नशा तस्करों को सिम पहुंचाते थे। सीआईके ने पहले केंद्रीय जेल में छापा मारा था, जिसमें यह बात सामने आई। सिम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाता था। प्रवक्ता ने कहा, इस मामले में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के पॉइंट ऑफ सेल व वेंडरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस दौरान और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:12 IST
Jammu News: जेलों में बंद आतंकियों को सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में पांच गिरफ्तार #CrimeNews #SubahSamachar