Jammu News: कुलगाम में पूर्व सैनिक के हत्यारे आतंकियों की तलाश तेज, पूछताछ के लिए कई हिरासत में

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पूर्व सैनिक के हत्यारे आतंकियों को पकड़ने के लिए मंगलवार को तलाशी अभियान चलाकर घरों को खंगाला। बड़ी संख्या में लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के सफाये के लिए रिहायशी इलाकों व संदिग्ध ठिकानों को खंगाला। ड्रोन व खोजी कुत्ते भी लगाए हैं। जांच टीमें बनाई गई हैं। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ जारी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण भी कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को आतंकियों ने बेहीबाग में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर में घुसकर गोलीबारी की थी। घायल वागे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हमले में उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं थीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime news



Jammu News: कुलगाम में पूर्व सैनिक के हत्यारे आतंकियों की तलाश तेज, पूछताछ के लिए कई हिरासत में #CrimeNews #SubahSamachar