Siddharthnagar News: गंगा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भरी भीड़

फोटो- हैसंवाद न्यूज एजेंसी शाहपुर। डुमरियागंज नगर से सटकर बहने वाली राप्ती नदी के तट पर हर रोज की तरह शुक्रवार को देर सायं नगर पंचायत के नेतृत्व में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से राप्ती की तट को साफ सुथरा रखने की अपील की। गंगा आरती में शामिल पंडित राकेश शास्त्री ने कहा कि गंगा सबके लिए पवित्र है। नदियों की देखरेख और उसे स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम लोगों की है। गंगा जीवनदायिनी है। इसलिए इसके तट को भी साफ सुथरा रखा जाए। आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पं. नरसिंह मिश्र,रतन, मिथुन, रामगोपाल, प्रदीप, प्रिंस, विकास,श्याम यादव विदेशी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: गंगा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भरी भीड़ #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar