Deoria News: ग्यारहवें दिन भी जांच ठप रही सीटी स्कैन जांच
देवरिया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन खराब है, जिससे शुक्रवार को करीब ग्यारहवें दिन भी जांच ठप रही। इसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से आए मरीजों और तीमारदारों को मायूस होकर वापस होना पड़ रहा है, जबकि भर्ती मरीज भी मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। बाहर निजी सेंटरों पर मजबूरी में जांच कराने पर मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। उन्हें पंद्रह सौ से छह हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। हालांकि खराबी दूर करने में इंजीनियर जुटे हैं। शनिवार से मशीन शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मशीन की मरम्मत में जुटे इंजीनियर देवरिया। सीटी स्कैन मशीन का ट्यूब खराब हो गया था। कंपनी ने चार दिन पहले मंगाया। इंजीनियर ने उसे लगाया तो लगा कि अब जांच शुरू हो जाएगी, लेकिन उसके किसी और पार्ट्स में गड़बड़ी आ गई। इसके बाद वह भी आ गया है। इंजीनियर उसे लगाकर खराबी को दूर करने में लगे हैं। मशीन के शनिवार से चालू होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:06 IST
Deoria News: ग्यारहवें दिन भी जांच ठप रही सीटी स्कैन जांच #DeoriaNews #SubahSamachar