Sonipat News: अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सोमवार। अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर न्यू कोर्ट रोड पर श्रवण व वाणी केंद्र स्थित विद्यालय में मूक-बधिर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सेफ इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम और नाटिका प्रस्तुत कर प्रतिभागियों का मन मोह लिया।सेफ इंडिया फाउंडेशन के परियोजना प्रभारी अविनाश सेठी व बलराज वशिष्ठ ने बताया कि संस्था कई वर्ष से इस विद्यालय में सहयोग के लिए तत्पर है। संस्था के चेयरमैन वाईके त्यागी, प्रधान संजय सिंगला व विद्यालय प्रभारी सविंद्र चोपड़ा ने लोगों से आह्वान किया कि वह भी ऐसे बच्चाें की सहायता के लिए आगे आएं। अगर उन्हें मूक-बधिर बच्चे कहीं भी दिखाई दें तो उनका इस विद्यालय में दाखिला करवाया जा सकता है, ताकि ऐसे बच्चों की जिंदगी को संवारा जा सके। कार्यक्रम में प्रदीप गर्ग, मोनिका गर्ग, नितेश जैन, शिल्पी जैन, अनन्या गर्ग, कृष्ण वर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी की पूर्व सचिव सरोज बाला व डॉ. कृष्ण कौशिक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित #CulturalProgramOrganizedOnInternationalSignLanguageDay #SubahSamachar