UP Crime: वाराणसी में 24 कैरेट गेम में निवेश के बहाने 22 लाख की साइबर ठगी, FIR; लोन देकर उड़ा दिए पैसे
साइबर जालसाजों ने 24 कैरेट गेमिंग एप में निवेश के बहाने व्यापारी सूर्यकांत साहू के 22 लाख रुपये साफ कर दिए। पीड़ित ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर क्राइम विशेषज्ञ इस मामले की जांच कर रहे हैं। आजमगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के कटघर गोला बाजार के मूल निवासी सूर्यकांत साहू ने पुलिस को बताया कि वह सिगरा थाना क्षेत्र में रहता है। खुद का कारोबार है। 24 कैरेट गेम खेलता था। इस गेम एप के माध्यम से धीरे-धीरे कई बार में 22 लाख रुपये निवेश कर दिया। बाद में बताया जाता रहा कि पैसा और मुनाफा बढ़ाकर दिया जाएगा। इस प्रलोभन में फंसता चला गया। बाद में मालूम चला कि यह फर्जी प्लेटफाॅर्म है। 22 लाख रुपये निवेश में नुकसान हो गया। साइबर जालसाजों ने फंसा दिया। 24 अक्तूबर को इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर की है। साइबर क्राइम थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों से प्राथमिकी की विवेचना कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:48 IST
UP Crime: वाराणसी में 24 कैरेट गेम में निवेश के बहाने 22 लाख की साइबर ठगी, FIR; लोन देकर उड़ा दिए पैसे #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
