दालमंडी: मार्केट की सबसे ऊंची बिल्डिंग सहित 8 भवनों पर चला हथौड़ा, लगाए गए 200 मजदूर; मिल चुका है मुआवजा
Varanasi News: दालमंडी की सबसे ऊंची बिल्डिंग सहित एक दिन में 8 भवनों पर हथौड़ा चलाया गया। पहले 11, फिर 6 और आज 8 भवनों सहित कुल 25 भवनों को तोड़ने की कार्रवाई हुई। इसके लिए 200 मजदूर लगाए गए हैं। पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में अभियान को आगे बढ़ाया गया। लोग विरोध भी करते रहे। सुबह जैसे ही दालमंडी प्रशासनिक टीम की एंट्री हुई पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 23:57 IST
दालमंडी: मार्केट की सबसे ऊंची बिल्डिंग सहित 8 भवनों पर चला हथौड़ा, लगाए गए 200 मजदूर; मिल चुका है मुआवजा #CityStates #Varanasi #DalmandiVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
