Hamirpur (Himachal) News: टेबल टेनिश के अंडर-13 छात्र वर्ग में दमन और प्रियांशी प्रथम
विकास नगर में हुई ओपन जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। टेबल टेनिस संघ हमीरपुर की ओर से विकास नगर में ओपन जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग से 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच राजेंद्र शर्मा बतौर मुख्यातिथि जबकि संजीव चौहान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर अंडर-19 वर्ग के मुकाबले हुए। जिसमें अंडर-11 छात्र वर्ग में ईशान प्रथम, अंडर-13 छात्र वर्ग में दमन प्रथम, छात्रा वर्ग प्रियांशी प्रथम, अंडर-15 छात्र वर्ग में आरुष प्रथम, छात्रा वर्ग में अनन्या प्रथम, अंडर-17 छात्र वर्ग में नमन प्रथम, छात्रा वर्ग में वाणी प्रथम और अंडर-19 छात्र वर्ग में ध्रुव प्रथम, छात्रा वर्ग में अरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ पुरुष वर्ग में राजीव दत्ता विजेता व राजकुमार गौतम उपविजेता जबकि वरिष्ठ महिला वर्ग में पूनम रानी ने विजेता और सियाशमा ने उपविजेता ट्राफी जीती। समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पंकज लखनपाल, डॉ. चंदन भारद्वाज, सचिव विशाल अरविंद, कोषाध्यक्ष भानु प्रसारसर सहित संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 16:47 IST
Hamirpur (Himachal) News: टेबल टेनिश के अंडर-13 छात्र वर्ग में दमन और प्रियांशी प्रथम #DamanAndPriyanshiFirstInUnder-13StudentCategoryOfTableTennis #SubahSamachar