Mathura: वृंदावन के ओमेक्स सिटी में फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, पिता बोला- की गई हत्या, पुलिस कर रही जांच

मथुरा में एक युवक का शव फंदे पर झूलता मिला। परिवार वालों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामला वृंदावन स्थित ओमेक्स सिटी का है। यहां मूल रूप से मांट राजा निवासी धर्मेंद्र सिंह रहता था। वह बाल विकास विभाग में नौकरी करता था। गुरुवार की सुबह उसका शव फंदे पर झूलता मिला। लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पिता सहित अन्य परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार को धर्मेंद्र ड्यूटी की थी। शाम को वह फ्लैट पर आ गया था। परिजनों ने फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ आया। सुबह उसे बच्चों को देखने के लिए भेजा तो 4B फ्लैट के नंबर 102 में वह फंदे से झूलता मिला। बताया कि इसके बाद उन्होंने ओमेक्स सिटी चौकी पर सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर एविडेंस जुटाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: वृंदावन के ओमेक्स सिटी में फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, पिता बोला- की गई हत्या, पुलिस कर रही जांच #CityStates #Mathura #Vrindavan #MathuraPolice #SubahSamachar