Lucknow News: जानकीपुरम में एक और डायरिया पीड़ित की मौत

जानकीपुरम में बुधवार को एक और डायरिया पीड़ित की मौत हो गई। क्षेत्र में यह दूसरी मौत है। डायरिया से पीड़ित जानकीपुरम निवासी सरिता (12) की बलरामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सरिता को मंगलवार शाम करीब छह बजे उसे ट्रामा सेंटर जानकीपुरम से बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया था। बलरामपुर अस्पताल में तमाम कोशिश के बावजूद सरिता की जान नहीं बचाई जा सकी। सरिता का बड़ा भाई अर्जुन (15) भी डायरिया से पीड़ित है। इससे पहले क्षेत्र में डायरिया पीड़ित एक अधेड़ की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी डेथ ऑडिट में मौत की वजह अनियंत्रित मधुमेह और सेप्टीसीमिया बताई थी। बुधवार को हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के दावों पर सवाल खंडे हो गए हैं। स्थानीय निवासी बीमारी फैलने की वजह गंदे पानी को बता रहे हैं, वहीं सरकारी तंत्र पानी की रिपोर्ट भी सामान्य आने की बात कह रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: जानकीपुरम में एक और डायरिया पीड़ित की मौत #Jankipuram #Disease #Death #SubahSamachar