Kondagaon News: घर से बाजार के लिए निकला था लछिदर...फिर हो गया लापता; तीन दिन बाद जंगल में मिला सिर कटा शव
कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चनाभरी जंगल में एक सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त भी हो गई है। बताया जाता है कि कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमी के आश्रित गांव गोविंदपुर से लगे चनाभरी के जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने एक सिर कटा शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद शव को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त लछिदर पांडेय के रूप में की गई, जो तीन दिन पहले अपने घर से बाजार जाने के नाम पर निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से लेकर अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की हर एंगल से जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:02 IST
Kondagaon News: घर से बाजार के लिए निकला था लछिदर...फिर हो गया लापता; तीन दिन बाद जंगल में मिला सिर कटा शव #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #KondagaonNews #ChhattisgarhNews #KondagaonCrimeNews #SubahSamachar
