Solan News: ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद
अर्की(सोलन)। सीपीएस बनने के बाद संजय अवस्थी अर्की मुख्यालय में पहुंचे। इस दौरान दिनभर उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द ही लंबित कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागों के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र में इन दिनों ट्रकों का आंदोलन का मुद्दा गरमाया हुआ है। कहा कि प्रदेश सरकार को इस विषय में पूरी तरह जानकारी है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं इस पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर इन दिनों बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। जल्द ही उनकी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा, ताकि ऑपरेटरों को राहत मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:39 IST
Solan News: ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद #ArkiNewsSolanNewsTruckOperatorsSanjayAwasthi #SubahSamachar