Agra: आगरा के पुलिस आयुक्त बने दीपक कुमार...जे रविन्दर गाैड का गाजियाबाद तबादला
शासन ने मंगलवार को 11 आईपीएस सहित आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड का तबादला कर दिया। उन्हें गाजियाबाद का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वर्ष 2005 बैच के आईपीएस जे रविन्दर गाैड की आगरा में तैनाती जनवरी 2024 में हुई थी। उनके कार्यालय में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ। बोदला में जमीन पर हुए कब्जे के प्रकरण में एक के बाद एक आरोपियों को जेल भेजा गया। नकली दवाओं की बिक्री कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। फीडबैक में शिकायत मिलने पर 50 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। निलंबन से लेकर जोन में बदलाव तक हुए। हाल ही में हुए तहसील में जिल्द बही से दस्तावेज गायब करने के मामले में सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शिष्ठाचार का पाठ पढ़ाया। थाने और चाैकियों का जीर्णोद्धार कर नया रूप दिया। दीपक कुमार भी वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वो पहले से आगरा जोन में आईजी रेंज का पद संभाल रहे थे। शासन ने नए पुलिस आयुक्त के रूप में उनकी तैनाती की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 08:05 IST
Agra: आगरा के पुलिस आयुक्त बने दीपक कुमार...जे रविन्दर गाैड का गाजियाबाद तबादला #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar