Delhi Blast: इंटीग्रल पहुंची एटीएस, डॉ. परवेज का केबिन खंगाला... धार्मिक पुस्तकों सहित मिलीं ये चीजें

दिल्ली में बम धमाके के मामले में डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद एटीएस और लखनऊ पुलिस की अलग-अलग टीमें बृहस्पतिवार को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पहुंचीं। एटीएस ने करीब डेढ़ घंटे तक डॉ. परवेज के केबिन में दस्तावेज खंगाले। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस व एटीएस की टीमों ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से संपर्क कर परवेज के कार्यों का ब्योरा लिया। यूनिवर्सिटी से जम्मू-कश्मीर के छात्रों, कर्मचारियों और डॉक्टरों का भी ब्योरा मांगा है। यह पता लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के कितने लोग यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि डॉ. परवेज ने पूछताछ में अपने कुछ सहयोगियों के नाम लिए हैं। इसके बाद टीम उनका पता लगा रही है। परवेज की यूनिवर्सिटी में किन लोगों से नजदीकियां थीं, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। केबिन से डायरी, धार्मिक पुस्तकें एकत्र कीं जांच टीम ने यूनिवर्सिटी कैंपस में डॉ. परवेज के केबिन से कई दस्तावेज एकत्र किए हैं। परवेज के केबिन से डायरी, धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान मिले हैं। पूछताछ में विवि के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्ष के दौरान परवेज के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया था। प्रमोशन मिलने के बाद उसमें ज्यादा बदलाव देखा गया। परवेज बहुत कम लोगों से बात करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: इंटीग्रल पहुंची एटीएस, डॉ. परवेज का केबिन खंगाला... धार्मिक पुस्तकों सहित मिलीं ये चीजें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #DelhiBlast #DelhiBlastNews #SubahSamachar