Delhi : पहली बार कॉर्निया को लेकर ड्रोन ने भरी उड़ान, 40 मिनट में सोनीपत से झज्जर होते पहुंचा दिल्ली एम्स
भारत में पहली बार ड्रोन के जरिए कॉर्निया को एक से दूसरे अस्पताल पहुंचा। हरियाणा के सोनीपत से उड़ान भरते हुए ड्रोन ने महज 40 मिनट में झज्जर स्थित एनआईसी परिसर होते हुए दिल्ली एम्स तक कॉर्निया को पहुंचा जिसके चलते तय समय पर मरीज का ऑपरेशन हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने कॉर्निया का मूल्यांकन किया और मरीज का प्रत्यारोपण सफल हुआ। जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मानव कॉर्निया और एमनियोटिक झिल्ली ग्राफ्ट को लेकर अध्ययन किया है जिसके लिए दिल्ली एम्स व डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल का सहयोग लिया गया। हरियाणा के सोनीपत स्थित डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल से कॉर्नियल ऊतक लेकर ड्रोन झज्जर के लिए रवाना हुआ। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) पहुंचने के बाद ड्रोन ने फिर उड़ान भरी और दिल्ली एम्स पहुंचने के बाद मरीज का प्रत्यारोपण शुरू हुआ। इस पूरी प्रक्रिया में 40 मिनट का वक्त लगा। यह यात्रा सड़क मार्ग से करीब दो से ढाई घंटे का समय ले सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 07:02 IST
Delhi : पहली बार कॉर्निया को लेकर ड्रोन ने भरी उड़ान, 40 मिनट में सोनीपत से झज्जर होते पहुंचा दिल्ली एम्स #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Cornea #Drone #SubahSamachar