Auraiya News: मारपीट की रिपोर्ट में लेखपाल का नाम हटाए जाने की मांग
दिबियापुर। ऊमरसाना में हुए विवाद में औरैया की लेखपाल तान्या अवस्थी के नाम रिपोर्ट दर्ज होने पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने आपत्ति जताई है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेशचंद को ज्ञापन देकर दर्ज रिपोर्ट से अनुचित तरीके से दर्ज किए गए लेखपाल का नाम हटाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष जयप्रताप सिंह, मंत्री सौरभ गौतम ने लेखपालों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। बताया कि चार जनवरी को लेखपाल तान्या अवस्थी के पिता को गांव के ही लोगों ने मारा। उल्टे आरोपियों ने तान्या अवस्थी और परिजनों पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चार जनवरी को ऊमरसाना में दो पक्षों में आपसी विवाद और मारपीट हुई थी। एक पक्ष से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरगोविंद अवस्थी व दूसरे पक्ष से गांव के शैलेंद्र अवस्थी ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेखपाल पर जेब में पड़े 50 हजार रुपये निकालने का आरोप है। पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
Auraiya News: मारपीट की रिपोर्ट में लेखपाल का नाम हटाए जाने की मांग #Police #Report #Dispute #Lekhpal #Auraiya #SubahSamachar