Noida News: रिश्ते में आई दरार से तनाव में थी युवती, आरोपी युवक गिरफ्तार

फोटो -सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर दर्ज किया केस -मिगेशन ट्विन्स सोसाइटी में रहने वाली युवती आत्महत्या किए जाने का मामलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। मिगेशन ट्विन्स सोसाइटी में रहने वाली युवती, युवक के शादी से इनकार करने के बाद से तनाव में थी। यह बात परिजनों ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को पूछताछ में बताई । पुलिस की ओर से मामले में मृतका के भाई पिंटू राणा की शिकायत पर गांव इस्सोपुरटील थाना कांधला शामली के रक्षित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मिग्शन ट्विन्स सोसाइटी में मुजफ्फरनगर की रहने वाली शालू (22) ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवती एक बीपीओ में काम करती थी। उसके साथ ही चार अन्य दोस्त भी इस फ्लैट भी रहते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शालू पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थी। उसकी करीबी दोस्त रक्षित से शादी को लेकर विवाद था। कुछ समय पहले तक शालू युवक से शादी करने की इच्छा जताती थी और दोनों परिवार भी इस संबंध पर बात कर रहे थे। युवती ने परिजन को बताया था कि रक्षित और वह दोनों प्यार करते हैं। रक्षित ने युवती से शादी का भी वादा किया था। लेकिन लगभग दो माह पहले हालात बदल गए थे। जब शालू घर आई तो वह बहुत उदास थी। युवक उससे बात नहीं कर रहा है और शादी से इंकार कर दिया था। पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वह तनाव में थी। 21 नवंबर की शाम उसने अपनी बहन राखी को फोन कर फिर बताया कि युवक ने शादी से मना कर दिया है। इसके बाद युवती ने फोन काट दिया था। फोन के बाद शालू ने अपनी लोकेशन शेयर की थी, वह अपने फ्लैट में अकेली थी। कुछ देर बाद परिजन पहुंचे तो देखा कि युवती ने आत्महत्या कर ली थी। युवक के शादी से इंकार और लगातार दूरी बनाने की वजह से शालू मानसिक रूप से टूट गई थी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dsgf



Noida News: रिश्ते में आई दरार से तनाव में थी युवती, आरोपी युवक गिरफ्तार #Dsgf #SubahSamachar