Noida News: कंपनीकर्मी ने फंदा लगाकर दी जान, सुपरवाइजर की धमकी से था आहत
-जारचा कोतवाली पुलिस ने परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर सुपरवाइजर समेत दो आरोपी हिरासत में लियासंवाद न्यूज एजेंसीदादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के खंगोडा गांव में एक 19 वर्षीय कंपनी कर्मी युवक ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि कंपनी सुपरवाइजर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत लिया है। मामला कंपनी में कामकाज के दौरान हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खंगोडा गांव निवासी महबूब का बेटा सुहैल (19) हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिवार का आरोप है कि कंपनी में तैनात शोलाना गांव निवासी सुपरवाइजर रामराज किसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से सुहैल को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। सोमवार दोपहर को मामला और बढ़ गया जब सुपरवाइजर खंगोड़ा गांव पहुंचा। बताया गया कि सुपरवाइजर गांव के राजकिशोर के साथ से मिला। राजकिशोर भी सुहैल के साथ उसी कंपनी में कार्य करता था। आरोप है कि रामराज ने राज किशोर से कहा कि सुहैल को संदेश दे देना कि वह उसे जान से मार देगा। यह बात सुनकर संबंधित युवक सीधे सुहैल के घर पहुंचा और पूरी जानकारी उसके परिजनों को दी। यह सुनकर परिवार और सुहैल दोनों तनाव में आ गए।परिजनों के अनुसार धमकी की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद लगभग शाम 6 बजे सुहैल घर के पास बने पशुओं के कमरे में चला गया। वहां उसने छत पर लगे गाटर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद उसकी बहन कमरे की ओर गई तो उसने सुहैल को फंदे से लटका देखा। सूचना मिलते ही जारचा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने सुपरवाइजर और संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं कोतवाली प्रभारी कैलाश नाथ ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:14 IST
Noida News: कंपनीकर्मी ने फंदा लगाकर दी जान, सुपरवाइजर की धमकी से था आहत #Fdgsfdg #SubahSamachar
