Raebareli News: नहर में मिला अधेड़ का शव, पिता को हत्या की आशंका
ऊंचाहार (रायबरेली)। पूरे मालिन मजरे बहेरवा गांव के पास गुरुवार को एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आशंका जताई है। जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव निवासी लालचंद्र (45) पल्लेदारी करता था। कई दिनों से वह ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के पास काम कर रहा था। बुधवार शाम वह गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बहेरवा माइनर में पड़ा मिला। कमर में गमछा बंधा हुआ था और बैग पुल के पास पड़ा था। सूचना के बाद कोतवाल बालेंदु गौतम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। पिता राजकुमार ने बहू पर बेटे की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। पिता ने बताया कि उसके बेटे लालचंद्र का पत्नी से 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। बहू अपने मायके हसनगंज ऊंचाहार में रहती है। बहू ने बेटे को चार बार मारने का प्रयास किया था। पुलिस शराब के नशे में पुल से नहर में गिरने और मौत होने की आशंका जता रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि लालचंद्र नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया उसकी मौत नहर में गिरने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही वजह सामने आएगी।मौत के बाद मां-पिता सदमे मेंयुवक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। पत्नी से विवाद के बाद वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था। कभी-कभी घर आकर मां शकुंतला व पिता से मिल जाता था। उसकी मौत की खबर से मां का कलेजा फट गया। बताते हैं कि लालचंद्र की पत्नी व बेटा भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद मां-बेटे वापस लौट गए। बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:49 IST
Raebareli News: नहर में मिला अधेड़ का शव, पिता को हत्या की आशंका #Died #SubahSamachar