Deoria News: डायट तैयार करेगा प्रश्न पत्र, बेसिक स्कूलों में 24 से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं

देवरिया। जिले के बेसिक स्कूलों में भी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। शासन की ओर से इसका कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। 24 से 28 मार्च तक विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होंगी। डायट को प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित जिले के 2121 परिषदीय स्कूलों एवं तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा एक से आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। 24 मार्च प्रारंभ होकर यह 28 मार्च तक दो पालियों में संपन्न होंगी। वार्षिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए की ओर से प्रश्न पत्रों को छपवाकर विद्यालय स्तर पर वितरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रश्न पत्रों को 22 मार्च तक इसे अपने से संबंधित विद्यालयों को उपलबध कराएंगे। कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो से कक्षा पांच की परीक्षा लिखित व मौखिक, कक्षा दो व कक्षा तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत तथा कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमश: 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत होगा। प्रश्न पत्र तैयार करते समय कुल 19 बिंदुओं को ध्यान रखना है। देवरिया सदर क्षेत्र के सरौरा नंबर एक के प्रधानाचार्य नरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कोर्स पूरा हो गया है। छात्रों को रिवीजन कराया जा रहा है। बच्चों को भी वार्षिक परीक्षा के बारे में बताया दिया गया है। 28 मार्च को अंतिम परीक्षा के बाद अगले दिन परिणाम भी उन्हें दे दिया जाएगा। इसके साथ ही नवीन नामांकन के लिए अभिभावकों से चर्चा भी शुरू कर दी गई है । बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। डायट से प्रश्न पत्रों के मॉडल मिलने के बाद इसका मुद्रण कराकर परीक्षा कराई जाएगी। डायट के प्रधानाचार्य बोले-प्रवक्ताओं को दिया गया है निर्देश डायट रामपुर कारखाना के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि डायट के प्रवक्ताओं को शासन के पत्र से अवगत करा दिया गया है। निर्धारित कक्षाओं व बिंदुओं पर प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए उनके कहा गया है। शीघ्र ही इसे तैयार कराकर जिला बेसिक कार्यालय को सौप दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: डायट तैयार करेगा प्रश्न पत्र, बेसिक स्कूलों में 24 से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं #DeoriaNews #SubahSamachar