Digital Gold: डिजिटल गोल्ड खरीदने का क्या है सही तरीका, SEBI चेतावनी के बाद बढ़ी चिंता; जानिए सुरक्षित विकल्प

हर महीने सैलरी मिलते ही, गरिमा सबसे पहले खरीदती हैं डिजिटल सोना। गरिमा की तरह तमाम युवा ऐसा करते हैं। NPCI के मुताबिक, पेटीएम, फोनपे, अमेजन पे और गूगल पे जैसे भुगतान एप्स के जरिये बेचे जाने वाले डिजिटल गोल्ड में भारी वृद्धि हुई है। इस साल जनवरी में 762 करोड़ रुपये से बढ़कर अक्तूबर में यह 2,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सोने की खरीद लेनदेन की संख्या भी सितंबर के 10.3 करोड़ से बढ़कर अक्तूबर में 11.6 करोड़ हो गई। लेकिन सेबी के हालिया बयान ने अब ऐसे निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। गरिमा जैसे कई लोगों के लिए यह चेतावनी है। डिजिटल गोल्ड से जुड़ी सुरक्षा, रेगुलेशन और दीर्घकालिक विश्वसनीयता को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। क्या है डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay आदि सोना खरीदने-बेचने के लिए डिजिटल सुविधा प्रदान करते हैं। यहां एक रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है। यह कैसे काम करता है अधिकृत आयातक या आपूर्तिकर्ता फिजिकल गोल्ड खरीदते हैं और इसे सुरक्षित वॉल्ट में रखते हैं, जिनका बीमा भी होता है। पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि फिनटेक कंपनियां मोबाइल एप से सोने की डिजिटल बिक्री करने के लिए इन आपूर्तिकर्ताओं के साथ गठजोड़ करती हैं। जब कोई डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तब प्लेटफॉर्म 24 कैरेट सोने की उतनी मात्रा उसके नाम पर आवंटित कर देता है। सेबी को किस बात का डर डिजिटल गोल्ड की खरीद और बिक्री SEBI या RBI जैसे किसी नियामक के सीधे नियंत्रण में नहीं है। इसे ज्वेलर्स या मेटल ट्रेडर्स के साथ भागीदारी करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म बेचते हैं। अगर बेचने वाला प्लेटफॉर्म या भागीदार कंपनी दिवालिया हो जाती है, तो आपके सोने की सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ट कानूनी सुरक्षा नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Digital Gold: डिजिटल गोल्ड खरीदने का क्या है सही तरीका, SEBI चेतावनी के बाद बढ़ी चिंता; जानिए सुरक्षित विकल्प #BusinessDiary #National #DigitalGold #Sebi #SubahSamachar